बांदीपोरा में छह आतंकी ढेर

सेना

मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा भी मारा गया

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने कई घंटे चले एनकाउंटर में लश्कर के छह आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा भी शामिल है। वहीं, एनकाउंटर में एक आईएएफ गार्ड शहीद हो गये और दो जवान घायल भी हुए हैं।

सेना के जवानों को इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन शुरू होने के बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके बाद सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पांच आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि हाजिन में जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया और एक सैनिक जख्मी हुआ है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply