टॉर्च की रोशनी में आंख का ऑपरेशन

यूपी में स्वस्थ्य सेवा का हाल बुरा

उत्तर प्रदेश। यूपी में स्वास्थ्य सेवा का आलम ये है कि चिकित्सको को ऑपरेशन के दौरान भी बिजली नही मिलती। उन्नाव के स्वास्थ्य महकमे में आंखों की रोशनी से खिलवाड़ किए जाने का एक मामला सामने आया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में 50 से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन कर डाला। हद तब हो गई, जब ऑपरेशन के बाद मरीजों को कड़ाके की ठंड में जमीन पर लेटा दिया गया।

अब स्वास्थ्य महकमा और एनजीओ एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। दरअसल, उन्नाव के नवाबगंज समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में जय अम्बा सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कार्यक्रम रखा गया। लेकिन जब ऑपरेशन की बारी आई तो बिजली चली गयी। फिर क्या था, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक ने जनरेटर चलाने की जहमत तक नहीं की और नाहीं कार्यक्रम करा रहे एनजीओ ने ही लाइट की कोई व्यवस्था की। इसके बाद डॉक्टरों ने टॉर्च जलाकर करीब 50 मरीजों का ऑपरेशन कर डाला।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply