Realme ने सोमवार को भारत में अपना नया प्रोडक्ट Realme Watch लॉन्च किया है। इस वॉच में 1.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले के साथ 14 एक्टिविटी स्पोर्टस मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, इस वॉच में 12 बिल्ट-इन वॉच फेस और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी डिटेक्ट कर सकता है। इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये तय की गई है। यह वॉच Flipkart और realme.com पर 5 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के दौरान बताया कि, फैशन स्ट्रैप्स को 499 रुपये में अलग से बेचा जाएगा।
Realme Watch Specifications
Realme वॉच में 1.4 इंच टच कलर एलसीडी स्क्रीन है, जो 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इस वॉच का पिक्सल रेजोल्यूशन 320×320 है और स्क्रीन की डेन्सिटि 323 PPI है। इस वॉच में 12 बिल्ट-इन वॉच फेस के साथ 100 से अधिक नए वॉच फेस हैं, जो Realme Link App के साथ आते हैं। इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन का लेवेल डिटेक्सन का फीचर्स दिया गया हैं।
रियलमी वॉच में दिए गए 14 स्पोर्ट्स मोड, अपने आप काम करते हैं और यह पता लगा लेते हैं कि, आप वॉक कर रहे हैं या रनिंग। Realme का दावा है कि, इसका स्टेप काउंट बिल्कुल सटीक है। इस वॉच में आपके फोन की कॉल्स, मैसेज आदि नोटिफिकेशन मिलती हैं। इसके अलावा इस वॉच के जरिये आप अपने फोन का म्यूजिक प्लेयर भी कंट्रोल कर सकते हैं। Realme वॉच आईपी 68 वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 160mAh की बैटरी दी गई है, जिससे 9 दिन तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
Realme watch Best Buy Link : http://fkrt.it/5mmEE_uuuN