Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है। इतना ही नहीं Infinix के ये दोनों फोन MediaTek Helio P-22 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन के Specifications लगभग एक जैसे ही हैं। दोनों ही वेरियंट को कंपनी ने ओशन ब्लू और वॉयलट कलर्स में लॉन्च किया है।
Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9 की कीमत
भारतीय बाजार में Infinix Hot 9 Pro की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि Infinix Hot 9 स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही फोन की बिक्री Flipkart के जरिए होगी। Infinix Hot 9 Pro को 5 जून दोपहर 12 बजे जबकि, Infinix Hot 9 को 8 जून दोपहर 12 बजे सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।
Specifications
Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 दोनों ही वेरियंट में 6.6 इंच का एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस हैं। इतना ही नहीं, यह दोनों फोन MediaTek Helio P-22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन्स 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है। यह दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 में रियर साइड पर चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। फोन का कैमरा सेटअप वर्टिकल डिजाइन वाला है। Infinix Hot 9 Pro में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एक एडिशनल लो लाइट सेंसर है।
वहीं, Infinix Hot 9 में अपर्चर f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और बाकी कैमरे Infinix Hot 9 Pro की तरह ही हैं। बताते चलें कि, दोनों ही फोन में फ्रंट साइड में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा स्क्रीन पर मौजूद होल-पंच डिस्प्ले के अंदर लगा हुआ है।