दंगल की धेबिया पाट से बाहुबली चित्त

रिकार्ड 542 करोड़ रुपये की हुई कमाई

बॉलीवुड। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दंगल ने बाहुबली 2 को पटखनी देकर रिकार्ड 542 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉलीवुड के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। चीन में दंगल 5 मई को रिलीज हुई और रिलीज के बाद से ही फिल्म चीन में जबरदस्त कमाई कर रही है। बतातें चलें कि आमिर का चीन कनेक्शन जग जाहिर है। इससे पहले भी उनकी तीन फिल्में पीके, 3 इडियट्स और धूम 3, चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।