मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड के उर्दू विद्यालय ब्रहण्डा में बुधवार को साथी शिक्षक व ग्रामीणो ने एक सभा करके विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो. हफीजुर रहमान को भावभीनी विदाई दी है।
इस मौके पर ग्रामीणो ने उन्हें अंगवस्त्र देकर विद्यालय से विदा किया। बतातें चलें कि मो. रहमान ब्रहण्डा में पिछले तीन वर्षो से कार्यरत रहने के बाद आज सेवानिवृत हो गयें हैं। इससे पहले उन्होंने कांटी, औराई और मीनापुर के दूसरे विद्यालयों में साढ़े 39 वर्षो तक उत्कृष्ठ सेवा दी है।
ब्रहण्डा में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता संकूल प्रभारी रामशंकर राम ने की। इस मौके पर पूर्व मुखिया मो. सदरूल खान, मो. आफताब आलम, मो. शमशाद अहमद, विनोद राम, मो. अमजद रजा, अब्दुल मन्नान, मो. समसुल हक, परबीन जहां, रेखा कुमारी, अविनाश कुमार आदि बड़ी संख्या में साथी शिक्षक व ग्रामीणो ने अपने उदगार व्यक्त कियें हैं। वक्ताओं ने मो. हफीजुर रहमान को एक कर्मठ, कर्तव्य परायण और कुशल शिक्षक बतातें हुए जब विदा किया, तो वहां मौजूद सभी लोग भाव विह्वल हो गये।