मुजफ्फरपुर। मीनापुर के मुकसूदपुर में बीते रात ठनका की चपेट में आने से 30 वर्षीय नथुनी राम की झुलस कर मौत हो गई है। मृतक गंभीरा राम का पुत्र है। जदयू नेता जवाहर राम ने बताया कि नथुनी अपने घर में प्रवेश करने ही वाला था कि ठनका की चपेट में आ गया। इस घटना से पुरा गांव मर्माहत है।
ठनका से युवक की मौत
