यात्री बस में आग लगने से दस यात्री जिंदा जले

हरनौत के समीप हुआ यह दर्दनाक हादसा

बिहारशरीफ। पटना शेखपुरा सड़क पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल, शेखपुरा जा रही एक यात्री बस में आग लग जाने से बस पर सवार दस लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना हरनौत के समीप की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग बस के इंजन से उठी और देखते ही देखते पुरे बस को अपने चपेट में ले लिया। हालात इतने भयावह हो गये कि बस का चालक जब तक बस को खड़ा करता और लोग बस से नीचे उतरते, उससे पहले ही दस लोगो की आग में झलस का मौत हो चुकी थी। हालांकि, कई अन्य भी गंभीर रूप से झुलस चुकें हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मृतको की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।