सड़क हादसा में बाइक सवार तीन जख्मी

बेतिया। अरेराज रोड के बरवत के समीप हुई दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गएं है। जख्मी हुए रमना मोहल्ला के बब्लू कुमार व विक्की कुमार तथा पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर थाना के शिवसागर महतो को एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।