सड़क दुर्घटना में पीएचसी कर्मी की मौत

मुजफ्फरपुर। सदर थाना के दिघरा के निकट कुढ़नी में तैनात पीएचसी कर्मी कौशलेन्द्र कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक मुल रूप से मनियारी थाना के हरिशंकर मनियारी का रहने वाला है और वर्त्तमान में दामुचक में रहता था। परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। रात में पोस्टर्माटम की मांग को लेकर अहियापुर पुलिस एसकेएमसीएच पहुच चुकी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।