पेट्रौल चोरी का अनोखा खुलासा

यूपी। उत्तर प्रदेश के प्रेट्रौन पंप पर मशीन में चिप लगा कर तेल चोरी का खुलाशा हुआ है। लखनऊ पुलिस ने छापामारी करके इसका खुलाशा कर दिया है। दरअसल, ये शातिर चिप के सहारे दूर बैठ कर रिमोट से ही तेल के बहाव को कंट्रोल करते थे और ग्राहक को इसकी भनक नही लगने दिया जाता था। छापेमारी के दौरान चिप और रिमोट बरामद होने से अधिकारी हैरत में है। छापे में यह भी पता चला है कि यह गैंग राजधानी लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी सक्रिय है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।