थाना पर हमला, पुलिस के साथ की हाथापाई
पांच महिला सहीत सात लोग हिरासत में
संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी पुलिस ने ट्रैक्टर लूट मामले में सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के जमहरूआ गाँव से शिवमंगल महतो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के विरोध मे जमहरूआ गाँव से सैकड़ों महिला व किशोर के लाठी डंडा व किरोसीन तेल डब्बे मे भर कर महज गिरफ्तारी के एक घंटे के भितर मनियारी थाना पर पहुंच गया और शिवमंगल को मुक्त कराने के नीयत से थाना पर हमला कर दिया । उस दौरान गार्ड रूम से एक सैफ जवान के साथ मारपीट कर गले मे साइकिल टायर फंसा कर बाहर लाकर मिट्टी तेल छिड़कर फुंकने का प्रयास किया किन्तु पहले से मौजूद चैनपुर वाजीद गाँव से आए लोगो के बीच बचाव कर बचा लिया। वही थाना पर मौजूद दारोगा योगेन्द्र यादव के साथ डंडा से ताबर तोड़ प्रहार करने लगे ।वहाँ पहले से अपनी शिकायत लेकर आई सोनवरसा की दो महिलाओं ने दारोगा को ढ़क लिया और बचाव किया । जबकि थाना मे रखे दर्जनो बाईक को तोड़ फोड़ किया।
इधर इसकी सूचना पहले से थानाध्यक्ष अमित कुमार को थी जिसके कारण गिरफ्तार शिवमंगल को मुजफ्फरपुर के थाना पहुँचाने चले गले थे । इधर एसएसपी विवेक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुढ़नी, तुर्की, फकुली, सकरा, मुशहरी व पाचास की संख्या मे जिला के महिला व पुरुष बल को मनियारी भेजा । ज्योंही पुलिस मनियारी थाना पर पहुंची और उपद्रवी को दौरा दौरा कर लाठीचार्ज की उस क्रम मे पुलिस ने दो युवक व पांच महिला को हिरासत मे ले लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की शिवमंगल इससे पूर्व तीन बार जेल जा चूका है वो ट्रक लूट मामले मे पूर्व से आरोपित रहा है। ट्रेक्टर लूट मामले मे पुरा साक्ष्य मिलने पर शिवमंगल की गिरफ्तारी की गई है। मनियारी मे लोग घटना घटने पर भी पुलिस को दोष ठहराते है तो अगर अपराधी की गिरफ्तारी कि जाए तो पुलिस निर्दोष को जेल भेजने का आरोप लगाते है वैसे जनता ही बताए पुलिस को क्या करना चाहिए । सभी हिरासत मे लिए गय महिला व युवक को न्यायिक हिरासत मे भेजी जाएगी । ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात मुरौल गाँव मे सुरज ब्रिक्स ईंट भठ्ठा से तीन ट्रेक्टर की लूटपाट चौकिदार को मारपी व बंधक बना कर किया था एक ट्रेक्टर तेल समाप्त होने पर तुर्की ओपी क्षेत्र से बरामद की गई थी जबकि दो की तलाश जारी है।
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया की उपद्रव को हवा देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए चिन्हित किया जा रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.