सुल्तानगंज में बम विस्फोट

श्रावणी मेला से पहले ही दो जख्मी

सुल्तानगंज। श्रावणी मेला के आरंभ होने से पहले ही सुल्तानगंज के जहाजघाट शौचालय के समीप हुए बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है और सुरक्षा इंतजामो पर भी सवाल उठने लगें हैं। इस विस्फोट की चपेट में आने से झाड़ी की सफाई में लगे दो मजदूर घायल हो गये।
जख्मी हुए दोनो मजदूरो ने पुलिस को बताया कि हमलोग छह मजदूर शौचालय सफाई का कार्य कर रहे थे। शौचालय के पास झाड़ी की सफाई के दौरान जैसे ही कुदाल चलाया कि बम फट गया। आवाज इतनी जोरदार थी कि पूर इलाका थर्रा गया। सफाई कर रहे सोनू गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। जबकि सुनिल को आंख एवं पैर के समीप बम का हल्का झटका लगा है।
हालांकि, बम यहां कैसे पहुंचा? इसका पता नही चला है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह बम कहां से आया। रखनेवाला कौन है और झाड़ी में छुपाकर रखने का मकसद क्या था। अभी सामने श्रावणी मेला है। यह शौचालय ऐसी जगह पर है, जहां कांवरियों की भीड़ लगती है। यह शौचालय थाना से जहाज घाट जाने वाले बायपास रोड में जहाज घाट चौक के समीप है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।