कलियुगी बेटे का करतुत, मां को पीटा

पूजा श्रीवास्तव
राजस्थान। राजस्थान के अलवर जिले से आई एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बूढ़ी औरत की बेरहमी के साथ पिटाई करते हुए देखा जा रहा है। तफ्तीश करने पर पता चला कि वह युकव पेशे से शिक्षक है और जिसकी वह पिटाई कर रहा है। वह बूढ़ी महिला, उसी की मां है।

बहरहाल, इसी वर्ष 18 जनवरी को मां की मौत होने के बाद यह वीडियो वायरल हुआ है।
आरोपी पुत्र जोगेंद्र सरकारी स्कूल में टीचर है। इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बतातें चलें कि उसकी वृद्ध मां ब्रह्म कौर देवी पिछले छह वर्षो से लकवा रोग से पीड़ित थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्वयं संज्ञान लेकर अलवर एसपी से रिपोर्ट तलब की है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply