मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना में पदस्थापित दारोगा कृष्णा सिंह घूस लेते रंगे हाथो निगरानी के हथ्थे चढ़ गये हैं। धरमपुर के समीप दस हजार रुपये घूस लेते पकड़े गये हैं। बहराल, निगरानी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दारोगा मेथनापुर के प्रमोद सहनी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़े गयें हैं। बतातें चलें कि मेथनापुर गाव के प्रमोद सहनी व मोहन सहनी के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस संबंध में मीनापुर थाने में प्राथमिकी काड संख्या 80/2017 दर्ज है। यह प्राथमिकी प्रमोद सहनी ने दर्ज कराई थी। इसमें मोहन सहनी एवं अन्य पर मारपीट तथा फायरिंग करने का आरोप है। आरोपित मोहन सहनी के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने बावजूद उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआइ कृष्णा सिंह रिश्वत की मांग कर रहे थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.