मीनापुर में फर्जीवाड़े का आरोप झेल रहे नियोजित शिक्षको की मुश्किलें बढ़ी

कोर्ट से नही मिली राहत, 17 जून को होगी अगली सुनवाई

मु़जफ्फरपुर। मीनापुर में शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़े का आरोप झेल रहे 142 शिक्षको को गुरुवार के रोज अग्रीम जमानत नही मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट अब 17 जून को इसकी सुनवाई करेगी। बतातें चलें कि मीनापुर थाना में 145 नियोजित शिक्षक पर फर्जीवाड़ा करके शिक्षक बनने का एफआईआर दर्ज है। इसमें से दो शिक्षिकाओं को पहले ही कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा आपोपित शिक्षको का दस्ताबेज मुहैय्या नही कराये जाने से इनको जमानत मिलने की प्रक्रिया लंबी होती जा रही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।