गया के जंगल में मिला केन बम

एसएसबी ने नक्सलियों के खतरनाक मंसूबो को किया बेनकाब

गया। एसएसबी जवानो ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखी केन बम को समय रहते बरामद करके बड़ा खतरा को टाल दिया है। यह बम बराचट्टी के सोनी गांव से थोड़ी दूर एक घने जंगल में छिपा कर रखी गयी थी। केन बम का वजन करीब 10 किलो बताया जा रहा है। एसएसअी के जवानो ने सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी हासिल की है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।