गर्दन मरोड़कर मासूम की चाचा-चाची ने की थी हत्या

परिवारिक विवाद बना हत्या का कारण, चाची गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। मीनापुर के तुर्की दर्जी टोला में डेढ़ वर्ष के बच्चे की हत्या की एफआईआर गुरुवार को मीनापुर थाने में दर्ज की गई। मृत शहजादे हसन के पिता मो. सलाउद्दीन के बयान पर अपहरण कर हत्या किये जाने की एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें चाचा मो. अलाउद्दीन व चाची सहानी खातून को आरोपित बनाया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि आरोपित चाची सहानी खातून को बुधवार की रात ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि अलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है। पुलिस ने बुधवार की देर रात आरोपितों के घर में एक बक्से से बच्चे की लाश बरामद की थी।
सुबह नौ बजे से ही लापता था शहजादे
सलाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि बेटा शहजादे सुबह करीब नौ बजे से ही लापता था। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो दोपहर करीब तीन बजे मीनापुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। देर शाम जांच के लिए पहुंची पुलिस ने आसपास के बच्चों से पूछताछ कर शक के आधार पर सहानी खातून के घर की तलाशी ली थी।
पारिवरिक विवाद बना हत्या का कारण
तुर्की दर्जी टोला में गुरुवार की सुबह मृत शहजादे की मां नजीना खातून विलाप कर रही थी। उसने बताया कि संपत्ति को लेकर उसका सास-ससुर से मंगलवार की रात विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में जेठ-जेठानी ने उसके पुत्र की हत्या कर दी है। मृतक की बड़ी बहन नासरीन खातून ने बताया कि सुबह बड़ी अम्मी उसके भाई को अपने साथ घर में ले गई थी। बता दें शहजादे की तीन बहन है और भाई में वह एकलौता था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।