बृद्ध महिला को बेरहमी से पीटा

डायन होने का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर। डायन होने के आरोप में एक बृद्ध महिला को पीट पीट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला को बचाने गई उसके पतोहू को भी अताताइयों ने पीट कर जख्मी कर दिया है। जख्मी का इलाज कर रहें एसकेएमसीएच के डॉक्टर ने बृद्धा की हालत गंभीर बताया है। घटना हथौड़ी थाना के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक बृद्धा के पड़ोस में रहने वाले एक दबंग के पुत्र की छह महीने पूर्व करंट लगने से मौत हो गई थी। किंतु, उक्त दबंग महिला पर ही अपने बेटे के मौत का तोहमत लगा रहा था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।