मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के मेडिकल ओवरब्रिज के पास दरभंगा रोड के किनारे से 24 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली है। इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लाश की पहचान करने के लिए भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। उसने मैटमैली हाफ टी शर्ट व काली फुल पैंट पहनी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि युवक सड़क हादसे या नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया होगा।