बैंड बाजा के कलाकार को मारी गोली

मनपसंद गाना नही बजाने पर बारात में हुई घटना

संजय कुमार सिंह 

मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना के मुरौल गाँव में  रविवार की देर रात बाराती मे बैंड पाटी की ओर से मनमाने गाना नहीं बजाने पर दुल्हे के भाई के कहने पर चचेरा भाई ने एक कलाकार को गोली मार घायल कर दिया।  बैंड पाटी के कलाकारों ने जख्मी कलाकार को स्थानीय लोगों की मदत से शहर के मां जानकी अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सक के अनुसार घायल कलाकार को गोली पेट से नीचे लगी है। घायल कलाकार 50 वर्षीय गेना राम जो वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के नाग बेरई गाँव के बताया गया है। सोमवार को मनियारी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने घायल गेना राम से अस्पताल मे बयान लिया।  दुल्हे के सगे व चचेरा भाई को आरोपित किया है। घटना के संबंध मे बताया कि रविवार की देर रात वैशाली जिला के सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गाँव से मनियारी क्षेत्र के मुरौल गाँव बारात गाँव के किशुनदेव भगत की बेटी की शादी मे बारात आई थी। देर रात होने पर बारात लगाने की रस्म शुरू हुई ।जनमासे पर बारात की स्वागत मे बारातियो के साथ आए बैंड बाजे भी बजाते हुए चले रास्ते मे लड़के के भाई ने बैंड के कलाकार को कहा की पैसे अधिक लिए और घटिया बाजा बजाते हो इसे कुछ कह सुनी हुई और दुल्हे के भाई ने अपने ही चचेरा भाई को गोली चलाने की आदेश दिया।

हैरत तब हुई जब घायल कलाकार कुछ देर तक झाड़ी मे गिरा हुआ छटपटाते रहे पर किसी का ध्यान नही गया और बाराती  दरवाजे की ओर बढ़ गया स्थानीय लोगों द्वारा घायल की आवाज सुनने पर गोली लगने की बात सामने  आई उसके बाद लड़की व लड़के पक्ष को जानकारी दी गई। किन्तु दोनों पक्ष के कोई सहायता के लिए नही पहुँचे। अंत मे बैंड के सहयोगी कलाकार स्थानीय लोगों की मदत से मा जानकी अस्पताल पहुंचाया।हलाकि सुबह तक गोली नही लगने की बात दोनों पक्ष के लोग कहते रहे ।

इधर सुबह मे बैंड के कलाकारों ने बाराती को घेरने की भी प्रयास किया पर कुछ समझौता होने के बाद मुक्त किया ।इघर गाँव के लोगों का आरोप है कि बारातियों ने पहले शराब पी उसके बाद दरवाजा लगाने चले।बताया जाता है किआरोपित चचेरा भाई का ससुराल भी मुरौल गाँव मे ही पड़ता है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया की बयान के आधार पर मामला दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।