आवेदन करने वाले छात्रों की फिर से जांच होगी कॉपी: मुख्यमंत्री

पुनर्मूल्यांकन हेतु अभ्यार्थियों को देना होगा आवेदन

बिहार। इंटर के रिजल्ट में गड़बरी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रो को थोड़ी राहत मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महीने में इंटर कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, जो छात्र इसके लिए आवेदन करेंगे, उनकी ही कॉपी दोबारा जांची जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को शिक्षा मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक करके यह आदेश जारी किया है। बतादें कि इस बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों को मिलाकर सफलता का कुल प्रतिशत 35.24 रहा है। रिजल्ट में गिरावट का कारण परीक्षा में सख्ती और कॉपी के मूल्यांकन में विशेष निगरानी माना जा रहा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।