मीनापुर। बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार से नियोजित शिक्षको का हड़ताल सूबे मे शुरू हो गया। इस दौरान विधालयो मे तालाबंदी कर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यो को ठप कर दिया है। हालांकि, शिक्षाधिकारी ने बंद को असर आंशिक बताया है। मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडो मे भी इसका व्यापक असर दिख रहा है। मीनापुर मे संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व मे शिक्षको ने विधालयो पर धावा बोल पठन पाठन ठप कर दिया। प्रमंडलिय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि समान काम का समान वेतन व सर्वोच्च न्यायालय का न्यायादेश अविलम्ब लागू किया जाये। मांगे पुरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। विधालय मे तालाबंदी कर शिक्षक अपना योगदान बीआरसी मे देंगे। विधालयो का दौरा करने वालो मे जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,संयुक्त सचिव रमेश कुमार,सैयद अली इमाम,अनिल कुमार गुप्ता,शशिरंजन राम, बाल्मिकी कुमार,देवेंद्र सहनी,ललन कुमार,अनिल कुमार,प्रभातचंद,दिनेश प्रसाद,सुधीर कुमार,उमेश कुमार,श्यामनंदन किशोर आदि उपस्थित थे।