किरणमाला सीएलएफ के अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ, पचास रूपये लीटर मिलेगा नीरा
गुड़, कैंडी, पंखा, चटाई व पेड़ा जल्द उपलब्ध होगा सेंटर पर
बोंचहा। मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा प्रखंड अंतर्गत पटियासा में नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को किरणमाला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा कामिनी कुमारी ने किया। मौके पर कामिनी कहा कि राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी का कदम ऐतिहासिक है। राज्य सरकार अब पासी समाज का उद्धार करेगी।इसके लिए नीरा उत्पादन का काम शुरू किया गया है। उसने बताया कि इस विक्रय केंद्र से ताड़ी का व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ मिलेगा। अब ताड़ी से नीरा के साथ-साथ गुड़,कैंडी,पंखा, चटाई,पेड़ा आदि के व्यवसाय को विकसित करने की योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिससे ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा।कलश जीविका ग्राम संगठन अंतर्गत सपना स्वंय सहायता समूह की कोषाध्यक्ष शैल देवी के पति अब पटियासा मे नीरा बेचेंगे।बोचहा मे जीविका की ओर से नीरा बिक्री का यह पहला केंद्र होगा।स्टॉल पर पचास रूपये प्रति लीटर के हिसाब से ग्राहको को नीरा उपलब्ध कराया जायेगा। अन्य उत्पाद भी जल्द स्टॉल पर उपलब्ध होगा। पहला दिन लोगो ने उत्साह के साथ जीविका की ओर से लगाये गये स्टॉल पर नीरा का रसास्वादन किया। मौके पर जॉब मैनेजर अभिषेक कुमार,मुकेश तिवारी,कौटिल्य,जीविका के बीपीएम मनिष कुमार,रजनिश कुमार भारती,एसी पवन कुमार,प्रियंका कुमारी,सामुदायिक समन्वयक रजनीगंधा,अर्चना कुमारी आदि मौजूद थी।