पुलिस अलर्ट
मुजफ्फरपुर। प्रतिबंधित भाकपा माआवेादी नक्सली संगठन खूनी क्रांति और दमन विरोधी सप्ताह मनाने की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक यह सप्ताह इसी महीने की 8 तारीख से शुरू हो कर 20 तारीख चलेगी। इस दौरान नक्सली विध्वंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान संगठन के बड़े नक्सल नेताओं के जुटने की भी संभावना जताई गई है।