मीनापुर को शिवहर में मिलाने के प्रस्ताव से भड़का आक्रोश

बिरोध में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
15 मई से संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होगा जन आंदोलन
उपप्रमुख के मांग पर बीडीओ ने बुलाई पंसस की अपातकालीन बैठक

कौशलेन्द्र झा

मुजफ्फरपुर।  मीनापुर प्रखंड को शिवहर जिला में मिलाने के प्रस्ताव का विरोध थमने का नाम ही नही ले रहा है। शिवहर के जिलाधिकारी के प्रस्ताव के विरोध में शनिवार को विधायक मुन्ना यादव की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव को निरस्त करने की सरकार से मांग की गई। इसके बाद सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरपुर के डीएम से मिल कर उन्हें जनभावनाओं से अवगत कराया।
बैठक में भाकपा के पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, भाजपा के अजय कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुलतान अहमद खान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू, जिला पार्षद कंचन सहनी, वीणा देवी, सीता देवी, पूर्व जिला पार्षद मिथलेश यादव, उपप्रमुख रंजन सिंह, शिवचन्द्र प्रसाद, जगदीश गुप्ता, नीलम कुशवाहा, शकुंतला गुप्ता, तेजनारायण सहनी, जवाहर राम, बालेन्द्र साह, सच्चिदानंद कुशवाहा, सुबोध कुमार, रमेश यादव समेत सभी पार्टी के प्रतिनिधि व क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
इससे पहले बैठक में निर्णय लिया गया कि मई के प्रथम सप्ताह में सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखेगा। मांग नहीं माने जाने पर संयुक्त मोर्चा बना कर 15 मई से जनआंदोलन चलाया जाएगा।
बीडीओ ने बुलाई पंस की आपताकालीन बैठक
उपप्रमुख रंजन कुमार सिंह के मांग पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने पंचायत समिति की आपातकालीन बैठक मंगलवार को बुलाई है। उप प्रमुख ने बताया कि बैठक में मीनापुर को मुजफ्फरपुर से अलग हटाने के शिवहर डीएम के प्रस्ताव के विरोध में प्रस्ताव पास किया जाएगा। सदन से स्वीकृति के बाद प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा।
भाजपा ने कमिश्नर से लगाई गुहार
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कमिश्नर से मिल कर प्रखंड को अलग करने के प्रस्ताव के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता अजय कुमार ने बताया कि ज्ञापन के आलोक में कमिश्नर ने शिवहर के डीएम से प्रस्ताव की प्रति मांगी है।
डीएम के प्रस्ताव को रद करने की मांग
जदयू के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने शनिवार को मीनापुर में संगठन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मीनापुर को शिवहर में मिलाये जाने के शिवहर डीएम के प्रस्ताव पर नाराजगी प्रकट करते हुए सरकार से प्रस्ताव को रद्द कराने की मांग की। मौके पर शत्रुघ्न   साह, अर्जुन गुप्ता, जगदीश गुप्ता, शकुंतला गुप्ता आदि मौजूद थे।
मोर्चा ने भी खोला मोर्चा
जन कल्याण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित साह ने भी ने शिवहर के डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा कि यदि इस प्रस्ताव को तत्काल रद्द नही किया गया तो युवा सड़क पर उतरने को विवश हो जायेंगे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।