मीनापुर में 22 महत्वपूण परियोजनाओं को मिली मंजूरी: विधायक

मुजफ्फरपुर। मीनापुर में 22 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार ने तीन अरब रुपए स्वीकृत कियें हैं। ये बतें विधायक मुन्ना यादव ने पानापुर में ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि इस राशि से शिक्षा, पेयजल व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम होने है। इसके अतिरिक्त 22 महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। मीनापुर में नवोदय विद्यालय व आईटीआई के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पुरा हो गया है। इससे पहले विधायक ने डोमाडीह गांव के 25 अग्निपीड़ित परिवारों के बीच प्रत्येक परिवार को 9800 रुपए का चेक वितरण कियें हैं। इस मौके पर जिला पार्षद कंचन सहनी व मुखिया बेबी रानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।