बगहा। बिहार के बगहा अन्तर्गत भीतहा पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर 37 बोतल शराब के साथ तस्कर की बाइक जप्त किया हैं। पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक छोड़ कर फरार हो गया । पुलिस ने बाइक के डिक्की सें एक मोबाईल बरामद किया हैं। बरामद शराब यूपी निर्मित हैं।