असम। तिनसुकिया में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने धौला-सादिया पुल को राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘लुक ईस्ट पालिसी’ के तहत सरकार दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापार के क्षेत्र में असम को प्रमुख केन्द्र बनाना चाहती है। पीएम बोले कि पुल शुरू होने से पूर्वोत्तर क्षेत्र को आर्थिक आजादी का क्रांतिकारी अवसर मिलेगा और विकास के रास्ते खुलेंगे। कहा कि रेल, सड़क, संचार और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध होगी और इस क्षेत्र में रेलवे का विकास करना सरकार की प्राथमिकताएं होगी।