धनबाद। धनबाद के कोलियरी इलाके में जमीन धंसना अब आम बात हो चुकी है। झरिया के इलाके में जमीन धंसने से अब तक कई जाने भी जा चुकी हैं। नया मामला मुगमा स्थित भालुकसूंदा जाने के रास्ते में घटित हुआ है। बहरहाल, शिवडंगाल के पास जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई। जमीन लगभग चार मीटर गहरी गोफ व लगभग 500 मीटर की लंबाई चौड़ाई के क्षेत्रफल में धंसी। जिससे वहां की सड़क दो भागों में बंट गई और सड़क के फटने से इसकी चपेट में एक तालाब आ गया।
आलम ये कि देखते ही देखते तालाब का पूरा पानी इसमें समा गया। घटनास्थल के आस- पास दर्जनों अवैध कोयले के मुहाने हैं। इससे पहले भी उसी जगह पर कुछ दिन पहले जमीन धंसी थी जिसे लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया था। इधर पूरे मामले में प्रशासन व ईसीएल प्रबंधन मौन है। घटना के बाद भी ईसीएल प्रबंधन घटनास्थल पर नहीं पहुंची। वहीं इस घटना से पूरे इलाके के लोगों में दहशत है।
This post was published on दिसम्बर 21, 2017 18:57
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More