शिवहर। शिवहर के पुरनहिया थाने के खैरा पहाड़ी घाट के पास बागमती नदी में नाव पलटने से चार महिलाएं नदी की तेज धार में बह गईं। इनमें दो युवतियां भी थीं। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में लगी हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव पर कुल 20 लोग सवार थे। इनमें से 16 को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया।