पूजा श्रीवास्तव
अमेरिका। अमेरिका के ओहियो में एक दो साल की एक बच्ची की बर्फ में जमने से मौत हो गई। जब वह बच्ची बाहर बर्फ में जम रही थी, उस वक्त बच्ची के पिता घर के अंदर ही सो रहे थे और मां किसी काम से बाहर गई थी। जब मां घर वापस आई तो देखा कि बेटी बाहर पड़ी है। बॉडी में किसी तरह की हरकत नहीं थी। हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया। बतातें चलें कि इस वक्त ओहियो में तापमान माइनस 11 से माइनस 7 डिग्री के बीच है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता नाइट शिफ्ट करके घर लौटे थे। इसलिए वो गहरी नींद में सो गए थे। मां घर के किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान उनकी दो साल की बेटी बाहर निकली और ठंड की चपेट में आ गई। पिता को भनक तक नहीं लगी की बेटी मौत के मुंह में जा चुकी है। जब काम निपटाकर मां वापस आई तो देखा कि बेटी सिकुड़ी हुई पड़ी है। शरीर टटोला तो किसी तरह की कोई हरकत नहीं थी। मां बच्ची को तुरन्त हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मां ने एक बयान में कहा कि उन्हें और उनके पति को नहीं पता कि बेटी कितनी देर से बाहर थी।