जज के गाड़ी का उड़ा परखच्चा

पूजा श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर। सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। आलम ये है कि अब रफ्तार के कहर की चपेट में आम ही नही बल्कि, खास लोग भी इसकी चपेट में आने लगे है। बहरहाल, इस तेज रफ्तार का शिकार मुज़फ्फपरपुर कोर्ट के जज नयन कुमार भी हो गए। जहां एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हालांकि, इस टक्कर में जज साहेब बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि मुज़फ्फपरपुर से पटना जाने के दौरान तुर्की ओपी के पास एनएच-77 पर एक तेजी से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जज नयन कुमार की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में गाड़ी में बैठे परिवार के सदस्य घायल हो गये।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply