पंडित को अय्याशी करना मंहगा पड़ा

मथुरा में बीच सड़क पर हुई पिटाई

मथुरा। एक पंडित को अय्याशी करना मंहगा पड़ गया। युवतियो ने बीच सड़क पर ही पंडित की जम कर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना, यूपी के मथुरा वृंदावन स्थित मोतीझील इलाके की है। इसके बाद सड़क पर ही हंगामा मच गया। दो युवतियां और उनके परिजनों ने एक पंडित की बीच सड़क पर ही कपड़े उतार कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।
दरअसल, खुद को पंडित बताने वाला आरोपित युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि वह महाराष्ट्र से लड़कियों को भगवद्गीता सिखाने के बहाने वृंदावन लाकर उनका यौन शोषण करता था। ऐसे ही एक मामले का आज भंडाफोड़ हो गया और पंडितजी की काली करतूत सामने आ गई।

आरोपी पंडित को महाराष्ट्र की ही रहने वाली दो युवतियों और उनके परिजनों ने कपड़े उतार कर डंडे से जमकर पिटाई की, सड़क पर आरोपी की पिटाई देख वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले बासुदेव शास्त्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि अब तक उसने सात-आठ बार युवतियों से दुराचार किया है। पीड़ित युवतियो ने पुलिस को बताया कि बासुदेव ने उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खीच राखी है। जिसके आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल करता है। मुंह न खोलने की धमकी देते हुए वह उनके साथ कई बार दुष्कर्म भी कर चुका है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply