बिहार। जेडीयू में जारी आंतरिक कलह अब खुल कर सामने आने लगा है। नीतीश और शरद समर्थको के बीच आज हुई हिंसक झड़प इसकी बानगी है। बतातें चलें कि शनिवार को पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हुई। इसी बैठक के दौरान बाहर में समर्थको ने अपने शक्ति का हिंसक प्रदर्शन किया। हालाता को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई ही थी कि, शरद यादव के समर्थन में नारे लगाते बाइक सवार कुछ लोग सीएम हाउस के बाहर आ गये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद नीतीश समर्थक भी मोर्चा सम्भाला और से पहले हाथापायी और फिर मारपीट शुरू हो गई।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज हाई सिक्यूरिटी जोन वाले सीएम हाउस पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गये हैं।