ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, कोरोना महामारी से निपटने के अगले चरण को ध्यान मे रखकर अपनी सरकार के दृष्टिकोण का खुलासा किया है।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने लॉकडाउन में छूट को लेकर ‘सशर्त योजना’ की बात करते हुए कहा, ‘चूंकि जनता की रक्षा करना तथा उनके जीवन को बचाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हम तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक हम (महामारी के विषय में ) पांच टेस्टिंग के परिणामों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाते।’
समाजार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार की शाम जॉनसन के संबोधन के हवाले से कहा कि, ‘इस हफ्ते यह संभव नहीं है कि, सीधे लॉकडाउन को समाप्त कर दिया जाए। इसके अलावा हम पहला सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं।’
प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह भी कहा कि, कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुये, सरकार ज्वाइंट बायोसिक्योरिटी सेंटर द्वारा संचालित एक नया कोविड-19 अर्ल्ट सिस्टम भी स्थापित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘अर्ल्ट लेवल हमें बताएगा कि, हमें सोशल डिस्टेंसिंग के कितने सख्त नियमों का पालन करने की आवश्यकता होगी। इसका स्तर जितना कम होगा, उतने कम उपाय को अपनाने की जरूरत होगी।’