बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रवाद को चुनौती देने की पूरी तैयारी हो चुकीं है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी रियायत देने की घोषणा करके आप ने अपना रणनीति तैयार कर लिया है। इसका खुलाशा किया है आप के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने। हालांकि, बीजेपी ने विपक्ष की रणनीति को पहले से भांप लिया है और अपना ब्लूप्रींट तैयार करने में जुड़़ी है। बीजेपी के थिंकटैंक करण वर्मा को पूरा उम्मीद है कि उनकी पार्टी विपक्ष के द्वारा फैलाये जा रहें भ्रमजाल को समय रहते ठीक कर लिया जायेगा। केकेएन लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सिगमेंट में दोनो ने खुल कर अपना पक्ष रखा। सीएए, एनपीआर और एनआरसी सहित बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर दोनो नेता के बीच हुई नोकझोक का क्या निष्कर्ष निकला? देखिए, पूरा इंटरव्यू…