मुजप्फरपुर। गायघाट व मीनापुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग घटनाओं में रविवार को गेंहूं की तैयार फसल में आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया है। गायघाट के शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा गांव में रविवार की सुबह खेतो में तैयार गेंहूं में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दूसरी ढेरों में भी आग फैल गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर आग की कहर ने दोनों गेंहू की ढेर को जलाकर राख कर दिया। अगिनपीड़ीतो में रामदेव राम तथा ललित राम शामिल हैं ।
इधर, मीनापुर के दरहपट्टी गांव के शंकर प्रसाद के खेत में आग लगने से करीब डेढ़ एकड़ का तैयार फसल जल कर राख हो गया है। इससे श्री प्रसाद को लाखो रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणो का अभी पता नही चला है।