अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि देश साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ लेगा। आपको बता दे की अमेरिका, कोरोना वायरस से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हाल ही में कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान स्थित लैब से होने के पुख्ता सबूत के बारे मे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया था। हालांकि पोम्पियो ने यह नहीं बताया कि, क्या चीन ने इस वायरस को जान बुझकर फैलाया है। इतना ही नही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चीन पर कोरोना वायरस को लेकर आक्रामक रहे हैं। साथ ही वह लगातार बीजिंग को कोरोना वायरस की सूचना छुपाने का दोष देते रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है, कि चीन को इस गैरजिम्मेदारी की जवाबदेही लेनी चाहिए।
US President Donald Trump (in file pic) says US to have coronavirus vaccine by 'end of this year': AFP news agency pic.twitter.com/xxqB0NNt55
— ANI (@ANI) May 3, 2020
सूत्रों की माने तो, ट्रंप ने अपने जासूसों को कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने को कहा है। आपको बता दे की चीन ने कोरोना की उत्पत्ति स्थल वुहान के उस बाजार को बताया था, जहां चमगादड़ जैसे जानवर बेचे जाते हैं। लेकिन, अब बड़े पैमाने पर यह आशंका जताई जा रही है, कि यह वायरस चीन के लैब से ही आया है। लेकिन, पोम्पिओ ने अमेरिकी खुफिया विभाग के उस बयान पर भी सहमति जताई, जिसमें मोटे तौर पर कहा जा रहा है, कि कोविड-19 वायरस मनुष्य द्वारा निर्मित नहीं है या इसे अनुवांशिक रूप से विकसित नहीं किया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.