पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए राजनीति का महासंग्राम शुरू हो चुका है। यहां विधानसभा की 294 सीट है और एक-एक सीट के लिए रस्सा-कस्सी जारी है। मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच है। हालांकि, लेफ्ट और कॉग्रेस ने मिल कर सत्ता के लिए कदमताल शुरू कर दिया है। इस गठबंधन में कई छोटे और क्षेत्रीय दल भी शामिल है। ऐसे में बड़ा सवाल ये, कि होगा क्या? दीदी या दादा? इसको समझने के लिए बंगाल की करबट बदलती सियासी समीकरण को समझना जरुरी है।