भारत के फौज की अदम्य क्षमता और रन कौशल से दुनिया अवगत है। ये बातें कहीं हैं एयर फोर्स से अवकाश प्राप्त ग्रुप कैप्टन वसंत कुमार ने। ग्रुप कैप्टन श्री कुमार ने कहा कि यदि परमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया का नक्शा बदल जायेगा। कहा कि हमारी शक्ति चीन से मुकाबला करने में सक्षम हो चुकीं है। केकेएन लाइव के “इनसे मिलिए” सेगमेंट में सवालो का जवाब देते हुए ग्रुप कैप्टन ने बताया कि राजनीतिक बयानो का सेना पर असर पड़ता है। इसके अतिरिक्त देश की मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार की इच्छा शक्ति को लेकर भी उन्हेंने बेबाक अंदाज में अपनी बातें कही। देखिए, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…