अयोध्या में शीघ्र बनेगा राम मंदिर

सरजू के उस पार बना सकतें है मस्जिद

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी कि माने तो अयोध्या में राम मंदिर बनने में अब अधिक वक्त नही लगेगा। स्वामी कहतें है कि अगले साल मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जायेगा। वह भी सभी पक्षो के आपसी सहमति से। स्वामी ने कहा कि भारत का हिंदू और मुस्लिम एक ही है, इनका डीएनए भी एक ही है। बस कमी है तो हिंदू समाज में। हिंदू अपना स्टैंड साफ करेगा, तो मुस्लिम भी साथ देगा। कहा कि मस्जिद के लिए जगह चाहिए तो सरयू पार काफी जमीन खाली पड़ी है। वहां हम मिल कर मस्जिद का निर्माण कर लेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।