आर्मी इंटेलिजेंस और आईबी के अधिकारी जांच में जुटे
बरेली। बरेली कैंट इलाके में एक फोटोस्टेट की दुकान से सेना के कई अहम दस्तावेज बरामद होते ही आर्मी इंटेलिजेंस और आईबी के अधिकारी हरकत में आ गयें हैं। दस्तावेजों को फोटो स्टेट कराने के लिए लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे कैंट के बीआई बाजार में आरियन्स ट्रेडर्स फोटो स्टेट शॉप पर ट्रैक सूट में दो संदिग्ध युवक आए। उन्होंने दुकान के मालिक कृष्णा अग्रवाल को एक बंडल दिया। इसमें सेना से जुड़े आपत्तिजनक और महत्वपूर्ण 25 से 30 दस्तावेज थे। इसमें भारत पाक बॉर्डर पर चौकियों की सूची और सेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली कोड वर्ड से लेकर सैन्य क्षेत्र से जुड़ी अहम जानकारियां थी। उन्होंने दुकानदार से फोटो स्टेट करने के लिए कहा। दुकानदार ने कहा फोटो स्टेट में टाइम लगेगा। दोनों युवक शनिवार सुबह 10 बजे फोटो कॉपी लेने की बात कहकर वहां से चले गए। इसके बाद रात करीब 8.30 बजे सेना पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने सभी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।