संतोष कुमार गुप्ता
कोलकाता। लय मे लौट चुके राइजिंग सुपरजायंट पुणे की टीम का मुकाबला बुधवार को जीत की रथ पर सवार कोलकत्ता नाइटराइडर्स से होगा।आइपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स,महेंद्र सिंह धोनी व कपत्तान स्टीव स्मिथ से सजे पुणे की टीम केकेआर को प्ले आफ मे जाने से रोकना चाहेगी। लगातार 3 मैच में जीत के बाद एक हार से सतर्क कोलकाता आज यहां जब उत्साह से लबरेज पुणे का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य अपना अभियान फिर से पटरी पर लाकर टी 20 प्लेआफ में जगह सुनिश्चित करना होगा।
कोलकाता का अब तक का अभियान शानदार रहा है। उसने दस मैचों में 7 जीत से 14 अंक हासिल किए हैं और अगर वह कल जीत दर्ज कर लेता है तो प्लेआफ में उसकी जगह तय हो जाएगी। यह अलग बात है कि पिछले दस दिन के अंदर 3 मैचों में जीत के बाद हैदराबाद ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके उसके विजय अभियान पर रोक लगा दी थी।
गौतम गंभीर की टीम अब उस मैच में मिली हार से सबक लेकर यहां किसी भी तरह की गलती से बचना चाहेगी। असल में तब डेविड वार्नर के ‘वन मैन शो’ के सामने कोलकाता ही नहीं अगर कोई भी अन्य टीम होती तो उसके लिए जीत दर्ज करना मुश्किल ही होता।
पुणे की बात करें तो बेंगलूर और गुजरात को हराने के बाद उसकी निगाह जीत की हैट्रिक पूरी करने पर है। पुणे की टीम के दस मैचों में 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली टीम अच्छी तरह से समझती है कि यदि उसे आगे ‘अगर मगर’ की डगर पर चलने से बचना है तो फिर किसी भी तरह की ढिलाई से बचना होगा। पुणे की लिए खुशी की बात यह है कि इस साल नीलामी में भारी भरकम कीमत पर बिके बेन स्टोक्स अब टीम के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतर रहे हैं। गुजरात के खिलाफ कल पुणे में इंगलैंड के इस आलराउंडर ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी थी। पुणे ने 162 रन के लक्ष्य के सामने चार विकेट 42 रन के अंदर गंवा दिए थे।
इसके बाद स्टोक्स ने 67 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलायी थी। इस बीच उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। धोनी फिर से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए और उन्होंने पारी संवारने की अपनी क्षमता का शानदार नमूना पेश किया।
This post was published on मई 3, 2017 12:08
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More