संतोष कुमार गुप्ता
राजकोट: आशीष नेहरा के विदाई के बाद टीम इंडिया शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब मैदान मे उतरेगी तो इरादा श्रखंला जीतने पर होगी।अब देखना दिलचस्प यह होगा की भारतीय टीम मे कौन कौन से बदलाव होते है। सन्यास लेने वाले आशीष नेहरा की जगह केएल राहुल लेते है या दिनेश कार्तिक। भारतीय क्रिकेट टीम ने कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का सूखा समाप्त किया था और अब शनिवार को वह यहां दूसरे मैच में जीत सुनिश्चित कर इस टीम के खिलाफ अपनी पहली टी 20 सीरीज जीत के लिए उतरेगी।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दिल्ली के कोटला मैदान पर पहला ट्वंटी 20 मैच 53 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी। यदि भारत राजकोट मैच जीत लेता है तो यह उसकी न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीका जीत होगी बल्कि 5 वर्षों में यह उसकी फटाफट प्रारूप में भी तीसरी सीरीज जीत होगी।
हालांकि न्यूजीलैंड विश्व रैंकिंग में भारत से काफी आगे है और वह दूसरा मैच जीतकर बराबरी करने का पूरा प्रयास करेगा। कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारत को सबसे अधिक चुनौती दी थी और उम्मीद की जा सकती है कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। वैसे अपने घरेलू मैदान पर कमाल का रिकार्ड रखने वाली भारतीय टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है और उसके लिए फिलहाल यह काम मुश्किल नहीं लग रहा है। कोटला मैच में ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने अकेले ही पहले विकेट के लिए 158 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुये मजबूत शुरूआत दिलाई थी।
This post was published on नवम्बर 4, 2017 14:40
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More