संतोष कुमार गुप्ता
इंदौर। जीत की राह पर लौट चुकी मुम्बई इंडियंस का मुकाबला गुरूवार को पंजाब किंग्स से होगा।हालांकि पंजाब के बल्लेबाजो का फार्म अभी भी चिंता का सबब है। कप्तान मैक्सवेल व डेविड मिलर के बल्ले से आतिशि पारी का अब भी इंतजार है। पंजाब के मुख्य गेंदबाज संदीप शर्मा की बॉलिंग मे वह धार भी नही दिख रही है जिसके लिए वह जाने जाते है। पांच में से चार मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस जब गुरुवार को यहां IPL पंजाब से भिड़ेगी तो उसका पलड़ा भारी नज़र आएगा और वह जीत की लय बरक़ारा रखना चाहेगी। मुंबई अब तक आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब अभी तक पांच में से सिर्फ दो मैच जीती है।
मुंबई का हालंकि शीर्षक्रम अभी चल नहीं सका है लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम ने उम्दा प्रदर्शन करके इसकी भरपाई कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर उन्होंने वापसी की। कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंद में 39 रन बनाये।
युवा नीतिश राणा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। उसने शानदार अर्धशतक जमाकर मुंबई की छह विकेट से जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
मुंबई के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि हार्दिक और कृणाल पंड्या का शानदार फार्म है । दोनों ने हरफनमौला प्रदर्शन कर दिखाया है । हरभजन सिंह ने पावरप्ले में उम्दा प्रदर्शन किया जबकि लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लीनागन को भी विकेट मिले हैं । मैक्लीनागन ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये जिससे गुजरात की टीम चार विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
दूसरी ओर पंजाब की राह काफी मुश्किल लग रही है । लगातार दो जीत के साथ शुरूआत करने के बावजूद पंजाब की टीम अगले तीन मैचों में लय कायम नहीं रख सकी ।
पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और ईयोन मोर्गन के रूप में तीन खतरनाक बल्लेबाज हैं जबकि हाशिम अमला किसी भी प्रारूप में उपयोगी साबित हो सकते हैं हालांकि ये सभी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
मनन वोहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन उनकी टीम पांच रन से हार गई।
गेंदबाजी में मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल को भी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, टिम साउदी, कीरोन पोलार्ड, जोस बटलर, अंबाती रायुडू, मिशेल मैक्लीनागन, नीतिश राणा, जसप्रीत बुमरा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल जानसन, लैंडल सिमंस, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, के गौथाम, सिद्धेश लाड, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल, जितेश शर्मा, दीपक पूनिया, जगदीशा शुचित, कुलवंत के।
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा।
This post was published on अप्रैल 20, 2017 10:13
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More