Sports

एंडयू टाई की हैट्रीक व स्मिथ-मैकुलम के कमाल से गुजरात ने खोला खाता

​संतोष कुमार गुप्ता

राजकोट.ड्वेन स्मिथ व ब्रेंडन मैकुलम की बेहतरी बल्लेबाजी व एंडयू टाई के हैट्रिक विकेट के साथ गुजरात लायंस ने आइपीएल मे अपना खाता खोल लिया। IPL-10 के 13वें मैच में गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में 172/3 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम (49) और ड्वेन स्मिथ (47) हाइएस्ट स्कोरर रहे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में रहाणे आउट हो गए थे। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे।

– पुणे की टीम ने 20 ओवर में 171/8 रन बनाए। जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 43, राहुल त्रिपाठी ने 33 और मनोज तिवारी ने 31 रन बनाए।

– अपना पहला IPL मैच खेल रहे एंड्रू टाइ ने गुजरात के लिए 17 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान आखिरी ओवर में उन्होंने IPL-10 की दूसरी हैट्रिक भी लगाई।

– जवाब में 172 रन का पीछा करते हुए गुजरात को ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कुलम ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े।

– इसके बाद दूसरे और तीसरे विकेट के लिए ज्यादा रन नहीं बने। लेकिन चौथे विकेट के लिए कप्तान सुरेश रैना और एरोन फिंच ने 61* रन जोड़कर टीम को मैच जीता दिया।

– सुरेश रैना 22 बॉल पर 35 रन और एरोन फिंच 19 बॉल पर 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

– अपने डेब्यू IPL मैच में ही शानदार हैट्रिक लगाने के साथ 5 विकेट लेने वाले एंड्रू टाइ ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

कैसे आउट हुए गुजरात के प्लेयर्स

– गुजरात की टीम को पहला झटका 94 के स्कोर पर 8.5 ओवर में लगा। जब शार्दुल ठाकुर की बॉल पर ड्वेन स्मिथ (47) को दीपक चहर ने कैच आउट कर दिया।

– दूसरा विकेट 11.1 ओवर में राहुल चहर ने लिया। उन्होंने ब्रेंडन मैक्कुलम (49) को स्टम्पिंग करा दिया। 32 बॉल की अपनी इनिंग में मैक्कुलम ने 5 चौके और 3 सिक्स लगाए।

– इमरान ताहिर ने 12.5 ओवर में दिनेश कार्तिक (3) को बोल्ड कर गुजरात की टीम को तीसरा झटका दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 111/3 रन था।

कैसे गिरे थे पुणे के विकेट

– पुणे की टीम को पहला झटका मैच की तीसरी ही बॉल पर लग गया। जब प्रवीण कुमार की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (0) को सुरेश रैना ने स्लिप में कैच कर लिया।

– दूसरा विकेट 5.5 ओवर में 64 के स्कोर पर लगा। जब टाइ की बॉल पर राहुल त्रिपाठी (33) को एरोन फिंच ने कैच कर लिया।

– 9.2 ओवर में तीसरे विकेट के रूप में कप्तान स्टीव स्मिथ (43) आउट हुए। वे ड्वेन स्मिथ की बॉल पर एरोन फिंच को कैच दे बैठे। 28 बॉल की अपनी इनिंग में स्टीव ने 6 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।

– चौथा झटका 12.1 ओवर में एंड्रू टाइ ने बेन स्टोक्स (25) को बोल्ड करते हुए दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 106/4 रन था।

– दो ओवर बाद ही पांचवें विकेट के रूप में एमएस धोनी (5) भी आउट हो गए। उन्हें 14.2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने lbw कर दिया।

– अगले तीन विकेट आखिरी ओवर में लगातार तीन बॉल पर गिरे। इस दौरान एंड्रू टाइ ने अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर को आउट किया।

टाइ ने लगाई हैट्रिक

– मैच के आखिरी ओवर की पहली तीन बॉल पर गुजरात के बॉलर एंड्रू टाइ ने लगातार तीन विकेट लिए।पहली बॉल पर उन्होंने अंकित शर्मा (25) को मैक्कुलम के हाथों कैच कराया।

– दूसरी बॉल पर टाइ ने मनोज तिवारी (31) को इशान किशन के हाथों कैच करा दिया। तीसरी बॉल पर उन्होंने नए बैट्समैन शार्दुल ठाकुर (0) को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

– अपना डेब्यू IPL मैच खेल रहे टाइ ने इस मैच में 17 रन देकर 5 विकेट झटके। हालांकि आखिरी बॉल पर अगर जडेजा ने चहर का कैच ना छोड़ा होता तो टाइ के खाते में 6 विकेट होते।

– ये इस IPL सीजन की दूसरी हैट्रिक रही। इस सीजन की पहली हैट्रिक आज हुए RCB और MI के मैच में मुंबई के बॉलर सैमुअल बद्री ने लगाई थी।

गुजरात लायंस का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन रन बॉल 4 6

ड्वेन स्मिथ कै. चहर बो. ठाकुर 47 30 8 1

ब्रेंडन मैक्कुलम स्टंपिंग धोनी बो. चहर 49 32 5 3

सुरेश रैना नॉट आउट 35 22 4 1

दिनेश कार्तिक बो. इमरान ताहिर 3 5 0 0

एरोन फिंच नॉट आउट 33 19 3 2

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन रन बॉल 4 6

अजिंक्य रहाणे कै. रैन बो. प्रवीण कुमार 0 3 0 0

राहुल त्रिपाठी कै. फिंच बो. टाइ 33 17 3 2

स्टीव स्मिथ कै. फिंच बो. स्मिथ 43 28 6 1

बेन स्टोक्स बो. टाइ 25 18 2 1

मनोज तिवारी कै. इशान बो. टाइ 31 27 2 1

एमएस धोनी lbw बो. जडेजा 5 8 0 0

अंकित शर्मा कै. मैक्कुलम बो. टाइ 25 15 2 1

शार्दुल ठाकुर बो. टाइ 0 1 0 0

लोकी फर्ग्युसन नॉट आउट 1 1 0 0

राहुल चहर नॉट आउट 3 2 0 0

This post was published on अप्रैल 15, 2017 09:23

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Show comments
Published by
संतोष कुमार गुप्‍ता

Recent Posts

  • Videos

बिहार एनडीए में सीट बंटवारा: बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग को 5, मांझी और कुशवाहा को 1-1 सीट मुख्य बातें:

बिहार में एनडीए ने 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा कर लिया है। BJP 17 और… Read More

मार्च 19, 2024
  • Videos

चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच समझौता कैसे हुआ? बीजेपी ने आखिर पशुपति पारस को ऐसी कौन सी सीट दी है…

आपसोच रहे होंगे कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच समझौता कैसे हुआ बीजेपी… Read More

मार्च 14, 2024
  • Videos

पवन सिंह का चुनावी यू-टर्न: क्या बीजेपी से किनारा कर लेंगे?

पवन सिंह ने बीजेपी से टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से मना कर दिया… Read More

मार्च 14, 2024
  • Videos

Article 371 – संविधान का अनुच्छेद 371 क्या है? क्या लद्दाख को मिलेगा विशेष प्रावधान?

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 को लेकर… Read More

मार्च 12, 2024
  • Videos

बिहार एनडीए की मौजूदा स्थिति और विपक्ष पर इसका असर

इस सेगमेंट में हम बिहार चुनाव 2024 के लिए बिगड़ती राजनीति को समझने का प्रयास… Read More

मार्च 10, 2024