मुजफ्फरपुर। बूढ़ी गंडक का पानी बुधवार को झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप के पश्चिमी भाग में पानी प्रवेश कर गया। इसके अलावा आसपास के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए। देर शाम तक झपहां मन में भी पानी गिरने लगा है। इधर, विजय छपरा गांव के समीप रिंग बांध से भी पानी रिसने लगा है। इससे रूसुलपुर गांव में पानी फैल रहा है। वहीं, एसकेएमसीएच में भी पानी घुसने का खतरा मंडराने लगा है। इसके मद्देनजर आसपास के लोग घर से निकलकर ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं। बुधवार को बोचहां प्रखंड के शिवरहा वासुदेव, वेला पचगछिया, बेलहियां, जहांगीरपुर, बथाना गांव में पानी फैल गया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.