दलित समर्थकों ने सड़क आवागम के साथ ट्रेनों को भी रोका
बिहार। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दलित संगठनों के द्वारा आहूत भारत बंद का बिहार के कई जिले और कस्वा में असर देखा जा रहा है। बतातें चलें कि भारत बंद के बिहार में राजद का भी समर्थन मिला हुआ है। दलित संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में सोमवार की सुबह पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद करा दिया है। बंद समर्थकों ने पटना-गया रेलखंड पर आगजनी भी की है।
आंदोलनकारियों ने बाढ़ रेलवे स्टेशन के समीप अप रेल लाइन पर यातायात बाधित कर दिया है। पटना में डीएमयू ट्रेन रोक दी गई है।
प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया नेशनल हाईवे -83 को भी पूरी तरह से ठप कर दिया है। इधर, जहानाबाद-अरवल एनएच-110 पर भी वाहनों का परिचालन बाधित है। बंद का असर मुजफ्फरपुर शिवहर सड़क पर देखा जा रहा है। बंद समर्थक लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। फारबिसगंज में उग्र प्रदर्शन जारी है। जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही एनएच-57 पर टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं। आरा में भारत बंद के दौरान आगजनी व बवाल की खबर है। वाहनों के शीशे भी फोड़े जा रहे हैं।