राजकुमार सहनी
मुज़फ्फरपुर। निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने में प्रशासन बेवजह अधिक समय ले रही है। इससे निषाद समाज में आक्रोश है। विदित हो कि विगत 24 जुलाई को रामश्रृंगार सहनी के हत्यारों को सजा व उनके परिवार को न्याय दिलाने पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारियों की नींद नही खुली। दोषियों को सजा दिलाने तथा इस मामले का उच्च स्तरीय जांज कराने की मांग को लेकर संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 11 सदस्यीय कमिटी का गठन करने का निर्णय हुआ है। साथ ही इस घटना के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय का भी ध्यान आकृष्ट करवाने का निर्णय लिया गया है। हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ प्रशासन को दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक महीने का वक़्त दिया जाएगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में निषाद विकास संघ समाज के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।